महत्वपूर्ण सूचना ::
  1. छात्र द्वारा संकुल प्राचार्य से आवेदन सत्यापित कराने के उपरांत ही कियोस्क द्वारा ऑनलाइन फार्म भरे जावे। संकुल प्राचार्य के सत्यापन के बिना फार्म स्वीकार नहीं किया जावेगा।
  2. छात्र एवं कियोस्क संचालक NMMS परीक्षा की नियम पुस्तिका एवं दिये गये दिशा-निर्देश ध्यानपूर्वक पढ़ें।
  3. कियोस्क संचालक छात्र के समस्त दस्तावेज स्पष्ट स्कैन कर ऑनलाइन अटैच करें।
  4. यह आवेदन पूर्णता: निशुल्क है। अत: कियोस्क संचालक द्वारा किसी भी आवेदक से कोई शुल्क ना लिया जावे, कियोस्क संचालको को आवेदनों का शुल्क एमपीऑनलाइन द्वारा प्रदान किया जावेगा।
  5. कियोस्क संचालक द्वारा यदि किसी आवेदक से शुल्क लिया जाता है तो कियोस्क संचालक के विरुद्ध कार्यवाही की जावेगी।
  6. यदि संकुल प्राचार्य के अग्रेषित किये बिना कोई भी फार्म भरा जाता है तो सम्बंधित कियोस्क की आईडी बंद कर दी जावेगी।

Check Notice *